मिखाइल मिशुस्टिन को रूस का नया प्रधानमंत्री बनाया गया

रूस के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा हो गई है. दमित्री मेदवेदेव के इस्तीफे के बाद मिखाइल मिशुस्टिन को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके नाम को आगे बढ़ाया था. रूस के प्रधानमंत्री बनने से पहले मिखाइल मिशुस्टिन ने कहा कि नई सरकार में कुछ बदलावों की योजना बनाई गई है.

दमित्री मेदवेदेव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

दमित्री मेदवेदेव ने 15 जनवरी को रूस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि दमित्री मेदवेदेव, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पुराने सहयोगी रहे हैं .साल 2012 से ही मेदवेदेव लगातार प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत रहे थे. दमित्री मेदवेदेव 2008 से 2012 तक राष्ट्रपति का पद भी संभाल चुके हैं.

दमित्री मेदवेदेव का रूस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा उस समय सामने आया है, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संविधान में बड़े संशोधन का प्रस्ताव लाया है. इसमें स्टेट डूमा को प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री और संघीय मंत्री को मंजूरी देने की शक्ति प्रदान करना शामिल है. संविधान में संशोधन से राष्ट्रपति पुतिन के लंबे समय तक सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा.