भारत और ब्राजील के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए

भारत और ब्राजील के बीच 25 जनवरी को 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आये ब्राजील के राष्‍ट्रपति जाईर मेसियस बोल्‍सोनारो के बीच नई दिल्‍ली में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान हुए.

दोनों देशों के बीच ये समझौते स्‍वास्‍थ्‍य, जैव ऊर्जा सहयोग, सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान, भू-गर्भ और खनिज संसाधन सहित अनेक महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में किए गए. इसके अलावा साइबर सुरक्षा, विज्ञान और तकनीकी, पशुधन और डेयरी क्षेत्र में भी समझौते हुए हैं. ब्राजील के राष्‍ट्रपति बोल्‍सोनारो भारत के 71वें गणतंत्र दिवस 2020 समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं.

दोनों नेताओं का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्राजील, भारत के आर्थिक रूपातंरण में एक महत्‍वपूर्ण सहभागी है. उन्‍होंने कहा कि द्विपक्षीय व्‍यापार में वृद्धि की उच्‍च संभावना है. विकासशील देशों के रूप में भारत और ब्राजील आतंकवाद सहित बहुपक्षीय मुद्दों पर समान दृष्टिकोण रखते हैं. ब्राजील के राष्‍ट्रपति बोल्‍सोनारो ने कहा कि ब्राजील भारत के साथ आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए आगे भी प्रयास जारी रखेगा.