निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दल पंजीकरण सूचना प्रबंधन प्रणाली शुरू की

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दल के पंजीकरण से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी आसान बनाने के लिए राजनीतिक दल पंजीकरण सूचना प्रबंधन प्रणाली (PPRTMS) शुरू की है. नए नियम 1 जनवरी से लागू हो गए. स्थिति की जानकारी आयोग के पोर्टल “pprtms.eci” के माध्यम से देखी जा सकता है. आयोग ने हाल ही में पंजीकरण से संबंधित दिशा-निर्देशों में संशोधन किए थे.

इसके तहत पहली जनवरी से राजनीतिक दल के पंजीकरण के आवेदक अपने आवेदनों की प्रगति SMS और ई-मेल के जरिए अद्यतन स्थिति जान सकेंगे. पंजीकरण के इच्‍छुक संगठन को अस्तित्‍व में आने की तारीख से तीस दिन के भीतर आयोग को आवेदन देना होगा. यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाना चाहिए.