न्‍यायमूर्ति नानावटी मेहता आयोग की अंतिम रिपोर्ट गुजरात विधानसभा में प्रस्तुत की गयी

न्‍यायमूर्ति नानावटी मेहता आयोग की अंतिम रिपोर्ट 11 दिसम्बर को गुजरात विधानसभा में पेश की गई. यह आयोग 2002 में गुजरात में हुए दंगा में राज्य की भूमिका की जाँच के लिए गठित की गयी थी. गुजरात के गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा ने सदन में यह रिपोर्ट पेश की.

रिपोर्ट में गुजरात सरकार को क्‍लीन चिट दी गयी है. इसमें कहा गया है कि दंगा संगठित नहीं था और आरबी श्रीकुमार, राहुल शर्मा और संजीव भट्ट जैसे वरिष्‍ठ अधिकारियों पर लगाये गये आरोप जांच में निराधार पाए गये.