10 नवम्बर: शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस

प्रत्येक वर्ष 10 नवम्बर को दुनियाभर में ‘शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ (World Science Day for Peace and Development) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व और प्रासंगिकता को रेखांकित करना है.

UNESCO की सामान्य सभा ने वर्ष 2001 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.
इस वर्ष यानी 2017 में इस दिवस का विषय (Theme) ‘ओपन साइंस, लीविंग नो वन बिहाइंड’ (Open Science, leaving no one behind) है.