न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने गुजरात उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने 10 सितम्बर को गुजरात उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर स्थित राजभवन में पद की शपथ दिलाई गयी. गुजरात उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किये जाने से पहले न्यायमूर्ति नाथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे.

उच्च न्यायालय में नवंबर 2018 के बाद से ही नियमित मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति नहीं हुई थी, जब मुख्य न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत कर दिया गया था. तब से, न्यायमूर्ति अनंत दवे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे.