वैज्ञानिकों ने शुद्ध सोने का दुनिया का सबसे पतला रूप तैयार किया

इंग्लैंंड की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वैज्ञानिकों ने शुद्ध सोने का दुनिया का सबसे पतला रूप (पर्त) तैयार किया है. सोने यह रूप केवल दो परमाणु से मिलकर बना है. सोने की इस पर्त की मोटाई 0.47 नैनोमीटर है. यह मानव नाखून से 10 लाख गुना पतला है. इसका प्रयोग चिकित्सीय उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर किया जा सकता है. इसे 2-D सोना भी कहा जा रहा है.