केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के सभी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष की गयी

सरकार ने केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के सभी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 57 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय किया है. केन्‍द्रीय गृहमंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश 19 अगस्त को जारी किया. आदेश के अनुसार चार केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों- केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्‍बत सीमा सुरक्षा बल और सशस्‍त्र सीमा बल में सिपाही से लेकर कमांडेंट पद तक के कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष किया गया है.