Tag Archive for: India Sri Lanka

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की भारत यात्रा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उच्‍चस्‍तरीय बैठक वार्ता

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली और नवंबर 2019 में नई सरकार बनने के बाद श्रीलंकाई नेतृत्‍व की तरफ से ये तीसरी भारत यात्रा है.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने भारत की इस यात्रा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ उच्‍चस्‍तरीय बैठक वार्ता की. इस बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्‍यापारिक सहयोग, हिंद महासागर में सुरक्षा, श्रीलंकाई अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा और पर्यटन विकास जैसे मुद्दे शामिल थे.

श्री मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिन्‍दा राजपक्ष के साथ 8 फरवरी को नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में आतंकवाद के खिलाफ अपना सहयोग और बढ़ाने पर चर्चा की. श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने मछुआरों के मुद्दे पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का निर्णय लिया है.

वार्ता के बाद प्रेस वक्‍तव्‍य में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद इस क्षेत्र में एक बड़ी समस्‍या है और भारत तथा श्रीलंका ने इसका यथोचित तरीके से मुकाबला किया है. उन्‍होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद से निपटने के लिए परस्‍पर सहयोग और बढ़ाएंगे.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने श्री मोदी की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति की प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा कि भारत श्रीलंका का निकटतम और विश्‍वसनीय मित्र रहा है. दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं और मजबूत नींव पर आधारित हैं. प्रधानमंत्री राजपक्षे इस यात्रा के दौरान वाराणसी, बोधगया, सारनाथ और तिरूपति भी जायेंगे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

गोपाल बागले को श्रीलंका में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को श्रीलंका में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. भारतीय विदेश सेवा अधिकारी बागले श्रीलंका में तरणजीत सिंह संधू की जगह लेंगे. तरणजीत सिंह संधू को अमेरिका में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है. बागले इस समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत हैं.

हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के विदेश सचिव

अमेरिका में निवर्तमान राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने 31 जनवरी को भारत के विदेश सचिव का पदभार संभाला था. उन्होंने विजय गोखले का स्थान लिया है. अमेरिका में नए उच्‍चायुक्‍त बने तरणजीत सिंह संधू इससे पहले जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत और श्रीलंका के बीच सातवां ‘मित्र-शक्ति’ संयुक्‍त अभ्‍यास पुणे में आयोजित किया जा रहा है

भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच संयुक्‍त अभ्‍यास ‘मित्र-शक्ति’ का आयोजन 1 दिसम्बर से पुणे के औंध सैन्य स्टेशन में किया जा रहा है. इस अभ्‍यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच अंतर संचालन क्षमता बढ़ाना है.

यह मित्र-शक्ति का सातवां संस्करण है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सकारात्मक संबंधों को मजबूत बनाना है, जो मुख्‍य रूप से आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए प्रशिक्षण देने पर केंद्रित है.

मित्र शक्ति अभ्यास की शुरुआत 2012 में दक्षिण एशिया तथा हिन्द महासागर क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से हुई थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोठाभय राजपक्ष ने भारत की यात्रा की

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति गोठाभय राजपक्ष ने 28 से 30 नवम्बर तक भारत की राजकीय यात्रा पर थे. 21 नवम्बर को राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने के बाद राजपक्ष की यह पहली विदेश यात्रा थी. प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर श्रीलंकाई राष्ट्रपति भारत यात्रा पर आए थे. अपनी इस यात्रा से पहले उन्होंने अपने एक सन्देश में साफ किया था कि उनका देश ऐसा कुछ भी नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा जरूरतों को ठेंस पहुंचे.

प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता
इस यात्रा के क्रम में श्रीलांकाई राष्‍ट्रपति गोठाभय राजपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों नेताओं ने अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. वार्ता में आपसी सुरक्षा के लिए और आतंकवाद के विरूद्ध सहयोग को और मजबूत करने पर विस्‍तार से चर्चा हुई.

श्रीलंका को 450 मिलियन डॉलर ऋण सुविधा
भारत ने इस वार्ता में आतंकवाद से निपटने के लिए श्रीलंका को पांच करोड़ (50 मिलियन) डॉलर की ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मजबूत श्रीलंका न सिर्फ भारत के हित में है बल्कि इसमें समूचे हिंद महासागर क्षेत्र की भलाई है.

श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में भारत ने श्रीलंका को 40 करोड़ (400 मिलियन) डॉलर की एक अन्य ऋण सुविधा देने की घोषणा की. यह नई लाईन ऑफ क्रेडिट से श्रीलंका में इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को बल मिलेगा.

राष्ट्रपति कोविंद के साथ बैठक
राष्ट्रपति भवन में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाय राजपक्ष के साथ बैठक में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और निवेश संपर्क बढ़ाना चाहता है. उन्होंने कहा कि भारत, श्रीलंका को अपनी विकास गाथा का हिस्सा बनाना चाहता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

श्रीलंका राष्‍ट्रपति चुनाव: श्री गोटबाया राजपक्षे ने 7वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली

श्रीलंका में गोतबाया राजपक्ष ने 18 नवम्बर को 7वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली. यहाँ राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 16 नवम्बर को मतदान हुए थे. इस चुनाव में गोटबाया राजपक्षे को जीत मिली थी. उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सजित प्रेमदासा को हराया था.

इससे पहेल गोटबाया के मुख्‍य प्रतिद्वंदी सजित प्रेमदास ने हार स्‍वीकार करते हुए राजपक्ष को जीत की बधाई दी थी. श्री प्रेमदास ने प्रधानमंत्री रनिल विक्रम सिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (UNP) के उपनेता के पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

गोटबाया ने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार सजीत प्रेमदास को 13 लाख से अधिक मतों से पराजित किया था. राजपक्षे को 52% (6,924,255) मत मिले जबकि प्रेमदास को 42% (5,564,239) वोट प्राप्त हुए. गोटबाया की जीत 5 साल पहले सत्ता से बाहर हुए राजपक्षे परिवार को फिर से देश की सत्ता में ले आई है.

गोटबाया राजपक्षे: एक परिचय

70 वर्षीय गोटबाया राजपक्षे पूर्व राष्‍ट्रपति महिंदा राजपक्षे के भाई हैं. गोटबाया ने 1980 के दशक में भारत के पूर्वोत्तर स्थित ‘काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल’ में प्रशिक्षण लिया था. वर्ष 1983 में उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की.

बतौर राष्‍ट्रपति राजनीति में प्रवेश

गोतबाया किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं और बतौर राष्‍ट्रपति उनका राजनीति में भी प्रवेश होगा. महिंदा राजपक्ष को उनका दल पहले ही प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित कर चुका है और आने वाले दिनों में उनका शपथग्रहण भी संभावित है.

चीन के करीबी

गोटबाया राजपक्षे चीन के करीबी माने जाते हैं. गोटबाया के भाई के शासन में चीन ने बड़े पैमाने पर श्रीलंका की आधारभूत परियोजनाओं में निवेश किया था.

श्रीलंका ने हंबनटोटा बंदरगाह को विकसित करने के लिए चीन से भारी कर्ज लिया था. इस कर्ज चुका न पाने पर उसने यह अहम पोर्ट चीन को 99 साल की लीज पर दे दिया. फिलहाल इस पर चीन का ही अधिकार है.

चीन ने श्रीलंका को एक युद्धपोत भी उपहार दिया है. ऐसा दिखाया गया कि यह आपसी संबंध मजबूत करने के लिए हुआ है. दरअसल, ऐसा करके चीन हिंद महासागर में अपनी सैन्य पहुंच बना रहा है.

अल्पसंख्यक तमिल और मुस्लिम आशंकित

गोटबाया राजपक्षे ने तमिल हथियारंबद संगठन लिट्टे के खिलाफ उन्होंने बेहद निर्दयता के साथ अभियान चलाया था. इस कारण अधिकतर तमिल अल्पसंख्यक उन्हें अविश्वास की नजर से देखते हैं जबकि श्रीलंका के बहुसंख्यक सिंहली बौद्ध उन्हें ‘युद्ध नायक’ मानते हैं.

गोटबाया की लोकप्रियता से मुस्लिम समुदाय भी आशंकित रहता है. उन्हें आशंका है कि ईस्टर के मौके पर इस्लामी आतंकवादियों के गिरजाघरों पर किए गए हमले के बाद दोनों समुदायों में पैदा हुई खाई और चौड़ी होगी. हिंदू और मुस्लिम की संयुक्त रूप से श्रीलंका की कुल आबादी में 20 फीसदी हिस्सेदारी है.

भारत-श्रीलंका वार्षिक समुद्री अभ्‍यास ‘स्‍लीनैक्‍स 2019’ का विशाखापत्तनम में आयोजन किया गया

भारत-श्रीलंका वार्षिक समुद्री नौसेना अभ्‍यास ‘स्‍लीनैक्‍स (SLINEX) 2019’ 7 से 13 सितम्बर तक विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में आयोजित किया गया. इस अभ्‍यास में नौसेना बेड़े के कमांडिंग फ्लैग आफिसर सहित श्रीलंका की नौसेना के 323 कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास के लिए श्रीलंकाई नौसेना ने अपने दो ऑफशोर पट्रोल वेसल ‘SLNS सिन्दुराला’ तथा ‘SLNS सुरानिमाला’ को भेजा था.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा की