उषा मंगेशकर को गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया गया

महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज गायिका उषा मंगेशकर को वर्ष 2020-21 के ‘गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर सम्मान’ से सम्मानित किया है. राज्य के संस्कृति मंत्री अमित देशमुख की अध्यक्षता वाली समिति ने अवॉर्ड के लिए सर्वसम्मति से ऊषा मंगेशकर को चुना था.

महाराष्ट्र सरकार 1992 से यह पुरस्कार दे रही है और अब तक आशा भोसले, सुमन कल्याणपुर, संगीतकार राम लक्ष्मण, उत्तम सिंह और उषा खन्ना को यह अवार्ड दिया जा चुका है. लता मंगेशकर सम्मान के विजेता को पांच लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं. इसकी स्थापना वरिष्ठ कलाकारों और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए की गयी थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉