ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2020, नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल का खिताब जीता

‘ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2020’ प्रतियोगिता 14 जनवरी से 2 फरवरी तक ऑस्ट्रेलियन के मेलबर्न में खेला गया. इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब सर्बिया नोवाक जोकोविच ने जीता. जोकोविच ने रिकॉर्ड आठवीं बार यह खिताब है. यह उनका 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.

इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

विजेताओं की पूर्ण सूची

स्पर्धा विजेता उप-विजेता
पुरुष एकल नोवाक जोकोविच (सर्बिया) डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)
महिला एकल सोफ़िया केनिन (अमेरिका) गारबाइन मुगुरुजा (स्पेन)
पुरुष डबल्स सलिसबरी (इंग्लैंड) और राजीव राम (अमेरीका) Max Purcell (ऑस्ट्रेलिया) और Luke Saville (ऑस्ट्रेलिया)
महिला डबल्स Tímea Babos and Kristina Mladenovic Hsieh Su-wei and Barbora Strýcová
मिक्स डबल्स  बारबोरा क्रेचीकोवा और निकोला मेक्तिच Bethanie Mattek-Sands and Jamie Murray

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस: एक दृष्टि

  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में से एक है. अन्य तीन ग्रैंड स्लैम, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन हैं. ये ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा संचालित किया जाता है.
  • यह प्रत्येक वर्ष खेला जाने वाला पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट है जिसका आयोजन जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न पार्क में होता है.
  • पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन 1905 में वेराहौसमैन क्रिकेट मैदान में आयोजित किया गया था. उस समय इसे ऑस्ट्रेलेसियन चैम्पिअन्शिप का नाम दिया गया क्योंकि 1912 तक इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड दोनों ने किया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉