नाना पटोले सर्वसम्‍मति से महाराष्‍ट्र विधानसभा अध्‍यक्ष चुने गये

कांग्रेस विधायक नाना पटोले महाराष्‍ट्र विधानसभा अध्‍यक्ष चुने गये हैं. इस पद के चुनाव के लिए भाजपा उम्‍मीदवार किशन कथोरे के 1 दिसम्बर को नामांकन वापस लेने के बाद अस्‍थायी अध्‍यक्ष (प्रोटीम स्पीकर) दिलीप वलसे पाटील ने नाना पटोले के सर्वसम्‍मति चुने जाने की घोषणा की.

कांग्रेस ने विधानसभा अध्‍यक्ष पद के लिए सत्‍ताधारी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन के उम्‍मीदवार के रूप में नाना पटोले के नाम की घोषणा की थी. श्री पटोले विदर्भ में सकोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. वे चौथी बार विधायक बने हैं.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ‘महा विकास आघाड़ी’ सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित किया था. 169 विधायकों ने गठबंधन के पक्ष में वोट दिया. 105 सदस्‍यों वाली भाजपा ने सदन का बहिष्‍कार किया. विधानसभा में कुल 288 सदस्‍य हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉