16 जनवरी: राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस (National Startup Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के युवाओं के लिए नवाचार और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान पर चर्चा करने के लिए स्टार्टअप उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सेलिब्रेट करने के लक्ष्य से इसकी शुरुआत की थी. देश में स्‍टार्टअप्‍स का कल्‍चर देश के दूर-दराज तक पहुचाने के लिए इसे दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था.

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार साल 2016 में भारत में स्टार्टअप्स की संख्या 471 थी, जोकि 2022 में बढ़कर 72,993 हो गई. यानी इस दौरान स्टार्टअप की संख्या में रिकॉर्ड 15,400% की ग्रोथ दर्ज की गई.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉