अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में राम लला की भव्य रूप में प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की भव्य रूप में प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न किया.

मुख्य बिन्दु

  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया.
  • इस अवसर पर देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. विभ‍िन्‍न जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भी भागीदारी की.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद मंदिर परिसर में जटायु की प्रतिमा का अनावरण किया. कुबेर टीला में पुनरोद्धार किए गए शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
  • राम लला की भव्य रूप में प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 अभिजीत मुहूर्त और समय दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हुई.
  • प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम काशी के गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के निर्देशन में और प्रसिद्ध विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित के द्वारा संपन्न कराया गया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉