पहला भारतीय कला, वास्‍तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक महोत्‍सव

पहला भारतीय कला, वास्‍तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक महोत्‍सव 8 से 15 दिसम्बर तक दिल्‍ली के लालकिला में आयोजित किया गया था. इस  महोत्‍सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस अवसर पर श्री मोदी आत्‍मनिर्भर भारत डिजाइन केन्‍द्र और विद्यार्थी समुन्‍नति महोत्‍सव का भी उद्घाटन किया था.
  • इसका उद्देश्‍य कलाकारों, वास्‍तुविदो, फोटोग्राफरों, कला विशेषज्ञों और आम लोगों के बीच सांस्‍कृतिक संवाद को मजबूत बनाना था. इस कार्यक्रम में प्रदशर्नियां भी लगाई गई.
  • इस महोत्सव का आयोजन देश में एक प्रमुख वैश्विक सांस्कृतिक पहल विकसित करने और इसे संस्थागत स्वरूप देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अंतर्गत किया गया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉