मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ ज़ाम्ब्री अब्दुल कादिर की भारत यात्रा

मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ. ज़ाम्ब्री अब्दुल कादिर 5 से 8 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. ये उनकी पहली भारत यात्रा थी. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच उन्नत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना था.

मुख्य बिन्दु

  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ छठी भारत-मलेशिया संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता की थी.
  • बैठक में राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, आर्थिक, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, संस्कृति, पर्यटन और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्र में उन्नत रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की गई.
  • दोनों पक्ष आपसी हित के क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा किए.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉