15 अगस्त 2023: देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

देशभर में 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) मनाया गया. इस दिन देश की स्वतंत्रता का 76 वर्ष सम्‍पन्‍न हुआ.

इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्‍सव’ का समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 कोआजादी का अमृत महोत्‍सव का शुभारंभ गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से की थी.

77वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लालकिले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु

  • राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश से तीन बुराइयां भ्रष्‍टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से छुटकारा पाने का आह्वान किया.
  • वर्ष 2014 के 10वें स्‍थान से पांचवीं विश्‍व की सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है. उन्‍होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले पांच वर्ष में भारत विश्‍व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा.
  • परंपरागत कौशल को प्रोत्‍साहन देने के लिए सरकार 13 से 15 हजार करोड रूपये के आवंटन से विश्‍वकर्मा योजना शुरू करेगी.
  • पिछले पांच वर्ष में साढे 13 करोड लोग गरीबी से बाहर आए हैं और नव मध्‍यम तथा मध्‍यम वर्ग का हिस्‍सा बन गए हैं.
  • सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने के लिए कृषि-तकनीकी क्षेत्र के लिए एक नई योजना भी तैयार कर रही है। उन्हें ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • वर्ष 2047 में देश की आजादी के सौ वर्ष का जश्न विकसित भारत के तिरंगे के साथ मनाया जाएगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉