भारत, कुवैत को हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का 9वीं बार विजेता बना

भारत सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Championship) 2023 का विजेता बना है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराकर साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

ब्ल्यू टाइगर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉल टीम ने रिकॉर्ड नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीती है. इससे पहले भारतीय टीम 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 में जीत चुकी है.

दोनों टीमें खेल के निर्धारित समय में 1-1 गोल की बराबरी पर थी. भारत की ओर से लालियानजुआला छांगटे ने 38वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर किया था. भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया.

सुनील छेत्री की नेतृत्‍व भारतीय टीम टीम (ब्‍लू टाइगर्स) ने सेमीफाइनल में लेबनान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉