बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप का समापन, भारत तीसरे स्थान पर

एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप (Asian Athletics Championships) 2023 प्रतियोगिता 12 से 16 जुलाई तक थाईलैंड के बैंकॉक में स्थित सुफाचलासाई नेशनल स्टेडियम में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारतीय एथलीटों ने कुल 27 पदक जीते जिसमें 6 स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल थे. प्रतियोगिता में भारत तीसरे स्‍थान पर रहा.
  • 16 स्वर्ण, 11 रजत और 10 कांस्य पदक के साथ जापान पहले और 8 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदक के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा.
  • भुवनेश्वर 2017 के बाद एशियाई चैंपियनशिप में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. भुवनेश्वर में भी भारतीय एथलीटों ने कुल 27 पदक हासिल किए थे. हालांकि, वहां भारत ने 9 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य पदक जीते थे.

भारतीय स्वर्ण पदक विजेता: ज्योति याराजी (महिलाओं की 100 मीटर हर्डल स्पर्धा), अब्दुल्ला अबूबकर (पुरुषों का ट्रिपल जंप), पारूल चौधरी (महिलाओं का 3000 मीटर स्टीपलचेज़), अजय कुमार सरोज (पुरुषों का 1500 मीटर दौड़), तजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुषों का शॉट पुट), और मिश्रित 4×400 मीटर रिले टीम (राजेश रमेश, ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा, अमोज जैकब, सुभा वेंकटेशन).

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉