पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में कृषि उत्‍पादों के निर्यात में उल्‍लेखनीय वृद्धि

पूर्वोत्‍तर राज्‍यों ने पिछले छह वर्ष के दौरान कृषि उत्‍पादों के निर्यात में उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है. वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के अनुसार असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम और मेघालय जैसे पूर्वोत्‍तर क्षेत्र ने पिछले छह वर्ष के दौरान कृषि उत्‍पादों के निर्यात में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

2016-17 में यह निर्यात वर्ष 25.20 लाख डॉलर था जो कि 2021-22 में बढ़कर 1.70 करोड़ डॉलर पहुंच गया.

इस दौरान कृषि उत्‍पादों का सर्वाधिक निर्यात बांग्लादेश, भूटान, मध्‍य-पूर्व देशों, ब्रिटेन और यूरोप में किया गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉