राजस्थान में यूरेनियम के विशाल भंडार की खोज की गयी

राजस्थान में यूरेनियम के विशाल भंडार की खोज की गयी है. यह भंडार सीकर जिले में रोहिल (खंडेला तहसील) में खोजा गया है.

  • यूरेनियम और उससे जुड़े खनिजों के विशाल भंडार 1086.46 हेक्टेयर के विस्तृत क्षेत्र में पाए गए हैं. इस क्षेत्र में लगभग 12 मिलियन टन यूरेनियम और अन्य तत्वों के गहरे नीचे पड़े होने की उम्मीद है.
  • आंध्र प्रदेश और झारखंड के बाद राजस्थान तीसरा राज्य बन गया है जहां यूरेनियम पाया गया है. अब तक झारखंड के जादूगोड़ा और आंध्र प्रदेश में यूरेनियम खनन किया जा रहा था.
  • यूरेनियम को दुनिया के सबसे दुर्लभ खनिजों में से एक माना जाता है. यह परमाणु ऊर्जा के लिए एक बहुत ही मूल्यवान खनिज है. परमाणु ऊर्जा के अलावा, यूरेनियम का उपयोग रक्षा, चिकित्सा, फोटोग्राफी और अन्य क्षेत्रों में होता है.
  • विश्व में यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक कजाकिस्तान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया हैं. यूरेनियम नाइजर, रूस, उज्बेकिस्तान, नामीबिया, यूक्रेन और अमेरिका में भी पाया गया है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉