राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सांसदों को मनोनीत किया

राज्यसभा में राष्ट्रपति विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले 12 सांसदों को मनोनीत करते हैं. इस श्रेणी में 6 जुलाई को  राष्ट्रपति ने चार सांसदों को मनोनीत किया. ये सांसद हैं- पीटी उषा, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वी विजेंद्र प्रसाद. ये सांसद क्रमशः खेल, फिल्म, संगीत और समाजसेवा क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान रखते हैं.

मुख्य बिन्दु

  • नए मनोनीत चारों सांसद दक्षिण भारत से आते हैं. पीटी उषा केरल से हैं, 1984 ओलंपिक खेलों में चौथा स्थान हासिल कर पूरे देश में लोकप्रिय हो गईं. उन्होंने 1986 के सिओल एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते.
  • संगीतकार इलैया राजा ने 1400 फिल्मों के 7000 गाने संगीतबद्ध किए. तमिल के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में भी संगीत दिया
  • विजयेंद्र प्रसाद ने बाहुबली, आरआरआर, बजरंगी भाईजान, राउडी राठौड़, मणिकर्णिका और मार्शल जैसी फिल्मों की कहानी लिखी.
  • वीरेंद्र हेगड़े कर्नाटक में धर्मस्थल मंजुनाथ स्वामी मंदिर के अनुवांशिक ट्रस्टी हैं. हेगड़े का परिवार कई हिंदू मंदिरों का ट्रस्टी है.

भारतीय संविधान में प्रावधान

भारतीय संविधान का अनुच्छेद- 80 राज्यसभा के गठन का प्रावधान करता है. राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है, परंतु वर्तमान में यह संख्या 245 है. इनमें से 12 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा से संबंधित क्षेत्रों से मनोनीत किया जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉