एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्य मंत्री बने, उद्धव ठाकरे का इस्तीफा

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्‍यपाल ने भारतीय जनता पार्टी नेता देवेन्‍द्र फडणवीस को उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्यपाल सौंपा. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना के श्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कुछ विधायकों द्वारा पार्टी से अलग हो जाने के कारण इस गठबंधन के सरकार अल्पमत में आ गयी थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉