मेघालय की एक परियोजना ‘मेघईए’ को संयुक्त राष्ट्र सम्मान

मेघालय में ‘मेघालय एंटरप्राइज आर्किटेक्चर’ (मेघईए) परियोजना के लिए संयुक्त राष्ट्र ने सम्मानित किया है. मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा को जिनेवा में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. मेघईए परियोजना जमीनी स्तर पर शासन एवं सेवा वितरण में सुधार से संबंधित है.

मुख्य बिंदु

  • मेघालय सरकार के योजना विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही ‘मेघईए’ परियोजना को सूचना सोसायटी फोरम 2022 पर संयुक्त राष्ट्र के विश्व शिखर सम्मेलन में सम्मानित किया गया.
  • ‘मेघईए’ को ‘विकास के लिए आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) को बढ़ावा देने में सरकारों की भूमिका’ की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परियोजना चुना गया.
  • इस परियोजना में कई घटक हैं जैसे ‘सरकार की ओर से नागरिक या व्यावसायिक सेवाएं’, ‘सरकार की ओर से कर्मचारी सेवाएं’ और ‘सरकार की ओर से सरकारी सेवाएं’.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉