21 जून 2022: आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

21 जून 2022 को विश्व भर में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य योग के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाना है.

  • इस वर्ष 2022 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘मानवता के लिए योग’ (योगा फॉर ह्युमेनिटी) था.
  • आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूरू में योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

योग को प्रोत्‍साहन के लिए पुरस्कार की घोषणा

  • योग को प्रोत्‍साहन देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2021 के प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा की गई. इसकी घोषणा आयुष मंत्रालय ने की.
  • लद्दाख से भिक्खु संघसेना, ब्राजील से मार्कस विनीसियस रोजो रोड्रिग्स, उत्तराखंड से द डिवाइन लाइफ सोसाइटी और ब्रिटेन से ब्रिटिश व्हील ऑफ योग को इस पुरस्‍कार के लिए चुना गया है.
  • पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न, प्रमाण-पत्र और 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री ने इस पुरस्कार की घोषणा वर्ष 2016 में चंडीगढ़ में दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की थी.

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास

  • योग को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में मनाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी.
  • 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. पहला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया.
  • 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है. इसी कारण इस दिन को योग दिवस के रूप में चुना गया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉