विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया

विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के 21वें उप-राज्यपाल के रूप में 26 मई से कार्यभार संभाला. दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया था. उन्होंने दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल का स्थान लिया है जिन्होंने पांच साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया था. श्री सक्सेना अभी तक खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे.

दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है जिसमें विधानसभा भी है. कानून-व्यवस्था, जमीन, पुलिस एवं सेवाएं उप-राज्यपाल के द्वारा केंद्र सरकार के मातहत आती हैं. उप-राज्यपाल, दिल्ली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी होते है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉