महाराष्ट्र में देश का पहला जीन बैंक बनाये जाने को मंजूरी दी गयी

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जीन बैंक (Gene Bank) बनाये जाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य राज्य के भीतर जेनेटिक संसाधनों का संरक्षण प्रदान करना है. यह देश में अपनी तरह की पहला प्रोजैक्ट है, इसे राज्य के वन विभाग द्वारा चलाया जाएगा. अगले पांच सालों में इन सात फोकस क्षेत्रों पर ₹172.39 करोड़ रुपये खर्च की जाएगी.

महाराष्ट्र जीन बैंक: मुख्य बिंदु

  • इसका उद्देश्य महाराष्ट्र में समुद्री विविधता, स्थानीय फसलों के बीज और पशु विविधता सहित जेनेटिक रिसोर्सेज का संरक्षण प्रदान करना है.
  • इसके अंतर्गत सात क्षेत्रों पर कार्य किया जायेगा. ये क्षेत्र हैं: समुद्री जैव विविधता, स्थानीय फसल/बीज़ की किस्में, देशी मवेशियों की नस्लें, पीने योग्य पानी की जैव विविधता, घास के मैदान वाली भूमि जैव विविधता, वन अधिकार के तहत क्षेत्रों के लिए संरक्षण और प्रबंधन योजना और वन क्षेत्रों का कायाकल्प.
  • यह परियोजना महाराष्ट्र राज्य जैव विविधता बोर्ड (MSBB) द्वारा कार्यान्वित की जाएगी और मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव (वन) के अधीन समितियों द्वारा इसकी देखरेख की जाएगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉