12वीं IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप इस्ताम्बुल में खेला गया

12वीं IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 (IBA Women’s World Boxing Championships) 8 से 20 मई तक तुर्की के इस्ताम्बुल में खेला गया था. इस चैंपियनशिप में 93 देशों के 400 से अधिक मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था.

IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: मुख्य बिंदु

  • भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण और 2 कांस्य सहित कुल 3 पदक जीते, और वह पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा.
  • इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता. निकहत ने 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में थाईलैंड की जि़तपोंग जुतामस को हरा कर यह पदक अपने नाम किया. भारत की मनीषा ने 57 किलो ग्राम वर्ग में और परवीन हुड्डा ने 63 किलो ग्राम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया.
  • 5 स्वर्ण और 2 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीतकर तुर्की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. आयरलैंड और कनाडा क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व ओलंपिक खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने किया था. इस खेल में भारत से शामिल शामिल  अन्य प्रतिनिधि पूजा रानी, नंदिनी, निकहत जरीन, नीतू, अनामिका, शिक्षा, मनीषा, परवीन और स्वीटी थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉