यून सुक-इयोल दक्षिण कोरिया के नए राष्‍ट्रपति चुने गए

दक्षिण कोरिया में विपक्ष के उम्‍मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्‍ता यून सुक-इयोल (Yoon Suk-yeol) को देश का नया राष्‍ट्रपति चुना गया है.

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 9 मार्च को मतदान किया गया था. इस चुनाव में पीपल पावर पार्टी के उम्‍मीदवार यून सुक इयोल का मुकाबला उदारवादी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार और ग्योंगी प्रांत के पूर्व गर्वनर उदारवादी ली जेई-म्युंग के बीच था.

यून के पक्ष में 48.6 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि इनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के ली जेई-म्युंग को 47.8 प्रतिशत मत प्राप्‍त हुए. विजयी उम्मीदवार मई 2022 में राष्ट्रपति पद के तौर पर पांच साल का कार्यकाल संभालेगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉