13वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स चैंपियनशिप, भारत ने 14 पदक जीते

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स – 13वां फजा अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Grand Prix-13th Fazza International Athletics Championships) 18 मार्च से 25 मार्च तक दुबई में खेला गया था. इस चैंपियनशिप में 43 देशों के 450 एथलीट ने हिस्सा लिया. चैंपियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व पैरालिंपियन धर्मबीर ने किया था.

मुख्य बिंदु

  • भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा. भारतीय दल ने 5 स्वर्ण पदक, 6 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीते.
  • कोलंबिया 12 स्वर्ण सहित 25 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा, उसके बाद अल्जीरिया (16) और थाईलैंड (30) ने क्रमशः 11 और 8 स्वर्ण पदक जीते.
  • चैंपियनशिप के पहले दिन भारतीय पैरा एथलीट धर्मबीर ने पुरुषों के क्लब थ्रो स्‍पर्धा में नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता. धर्मबीर ने क्लब को 31.09 मीटर की दूरी तक फेंककर नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया.
  • देवेंद्र सिंह ने एफ 44 पुरुषों की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि ज्योति बेहरा ने 400 मीटर महिलाओं के फाइनल में कांस्य पदक जीता.
  • प्रणव प्रशांत देसाई ने 23 मार्च को भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने टी-64 फाइनल मुकाबले में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ जीती. प्रणव देसाई ने 24.42 सैकेंड में यह दौड़ पूरी की.
  • भारतीय पैरा एथलीट सोमेश्वरा राव रामुद्री और भाला फेंक पैरा एथलीट मोहित ने अपनी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते.
  • ईश्वरी ने 400 मीटर की दौड़ एक मिनट 25 सेकंड में पूरी कर भारत के लिए दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉