चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी 25-26 मार्च की भारत यात्रा पर थे. उन्होंने इस यात्रा के दौरान नई दिल्‍ली में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता बैठक की. इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई.

मुख्य बिंदु

  • बैठक में दोनों नेताओं ने व्यापक और महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा की. बैठक में अफगानिस्‍तान और यूक्रेन सहित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. आपसी संबंधों में शिक्षा, यात्रा और वाणिज्य सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई.
  • डॉ. जयशंकर ने कहा चीन के साथ संबंधों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि भारत स्‍थायी और भरोसेमंद संबंध चाहता है, लेकिन सामान्य स्थिति बहाल होने के लिए सीमा पर शांति और स्थिरता कायम होना आवश्यक है.
  • चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दोनों देशों के बीच सामान्‍य स्थिति बहाल करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉