दिल्‍ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण संबंधी विधेयक को स्‍वीकृति दी गयी

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 22 मार्च को दिल्‍ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण संबंधी विधेयक को स्‍वीकृति दे दी. यह विधेयक संसद के मौजूदा बजट सत्र में प्रस्‍तुत किया जा सकता है.

संसद की मंजूरी के बाद दिल्‍ली में वर्तमान तीन नगर निगमों का एकीकरण कर दिया जायेगा. इन तीन नगर निगमों के एकीकरण से दिल्‍ली में तीन महापौर के स्‍थान पर एक महापौर होगा.

वर्ष 2012 में दिल्‍ली नगर निगम को तीन नगर निगमों- दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम, उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम और पूर्वी दिल्‍ली नगर निगम में विभाजित किया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉