IIT रूड़की में स्वदेश निर्मित पेटास्‍केल सुपर कंप्‍यूटर ‘परम गंगा’ को इंस्‍टॉल किया गया

IIT रूड़की में स्वदेश निर्मित पेटास्‍केल सुपर कंप्‍यूटर ‘परम गंगा’ (PARAM Ganga) को स्थापित (इंस्‍टॉल) किया गया है. इसकी सुपरकंप्‍यूटिंग कैपिसिटी 1.66 PFLOPS (पेटा फ्लोट‍िंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड) है.

मुख्य बिंदु

  • इससे पहले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने सुपर कंप्यूटर ‘परम प्रवेग’ (Param Pravega) को इंस्‍टॉल किया था. यह देश का सबसे पावरफुल सुपर कंप्‍यूटर है, जिसमें 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपर कंप्यूटिंग कैपेसिटी है.
  • ‘परम गंगा’ को नेशनल सुपर कंप्‍यूटिंग मिशन (NSM) के तहत तैयार किया गया है. इसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्‍ड कंप्‍यूटिंग (CDAC) ने तैयार किया है. IIT रुड़की ने इसके लिए CDAC के साथ एक MoU साइन किए थे.
  • इस सुपर कंप्‍यूटर का मकसद IIT रूड़की और इसके आसपास के एजुकेशन इंस्टीट्यूट की यूजर कम्‍युनिटी को कंप्‍यूटनेशनल पावर देना है.
  • इसका उपयोग जीनोमिक्स और ड्रग डिस्कवरी, मौसम विज्ञान, जल विज्ञान, बाढ़ आने की चेतावनी और भविष्यवाणी, गैस ढूढ़ने में और भूकंपीय इमेजिंग में किया जायेगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉