वर्ष 2023 को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में घोषित किया गया है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के अन्‍तर्गत 11 करोड किसानों को लगभग एक लाख 75 हजार करोड रूपये दिये गये हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में घोषित किया गया है.

रागी, ज्‍वार, बाजरा जैसे मोटे अनाजो का लंबे समय से उपभोग होता आ रहा है. मोटे अनाज के महत्‍व को मान्‍यता देते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2018 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया था, ताकि इनके उत्‍पादन को प्रोत्‍साहित किया जा सके.

मोटे अनाज की घरेलू और वैश्विक मांग पूरी करने तथा लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्‍ध कराने के लिए भारत सरकार ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में वर्ष 2023 को अंतरराष्‍ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के प्रस्‍ताव का अभियान चलाया था. भारत के प्रस्‍ताव का 72 देशों ने समर्थन किया और मार्च 2021 में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज अंतरराष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉