12 नवम्‍बर: विश्व निमोनिया दिवस

प्रत्येक वर्ष 12 नवम्बर को विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर में लोगों के बीच निमोनिया के प्रति जागरूकता फैलाना है. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इस दिन को मनाने की शुरुआत 12 नवंबर 2009 को की थी.

इस वर्ष यानी 2021 में विश्व निमोनिया दिवस का मुख्या विषय (थीम) ‘निमोनिया रोकें – हर सांस मायने रखती है’ (Stop Pneumonia – Every Breath Counts) है.

निमोनिया क्या है?

निमोनिया सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें फेफड़ों (लंग्स) में इन्फेक्शन हो जाता है. निमोनिया होने पर फेफड़ों में सूजन आ जाती है और कई बार पानी भी भर जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉