SII के अध्यक्ष डॉ. सायरस पूनावाला को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के अध्यक्ष डॉ. सायरस पूनावाला को 2021 के लिए प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान उनके काम के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिसमें उन्होंने कोविशील्ड टीका बनाकर कई लोगों की जिंदगियों को बचाने में मदद की.

पूनावाला कोविड-19 रोधी टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के अध्यक्ष हैं. उनके नेतृत्व में दुनिया को रिकॉर्ड वक्त में कोविशील्ड टीके की करोड़ों खुराक मिल पायी. पूनावाला अलग-अलग टीकों को किफायती दामों पर बनाने में अग्रणी रहे हैं.

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार

पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये का नकद इनाम और एक स्मृति चिह्न दिया जाएगा. यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है लेकिन महामारी के कारण इस बार तारीख बदल दी गयी है.

यह पुरस्कार पहली बार वर्ष 1983 में प्रदान किया गया था. इस पुरस्कार के विजेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी, इंफोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शामिल हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉