इंदौर को भारत का पहला ‘वाटर प्लस’ शहर घोषित किया गया

भारत में सबसे स्वक्ष शहर का दर्जा हासिल करने के बाद मध्‍य प्रदेश का शहर इंदौर अब देश का पहला वाटर प्लस सिटी बन गया है. केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने 11 अगस्त को इंदौर को भारत का पहला ‘वाटर प्लस’ शहर घोषित किया. अपने प्रशासन के तहत नदियों और नालों में स्वच्छता बनाए रखने वाले शहर को वाटर प्लस सिटी सर्टिफिकेट (Water Plus city certificate) प्रदान किया जाता है.

इंदौर को लगातार चार बार देश में सबसे अधिक स्वक्ष शहर होने का दर्जा प्राप्त है. वाटर प्‍लस सिटी के मुकाबले में इंदौर के साथ गुजरात के दो शहर सूरत और अहमदाबाद और महाराष्‍ट्र से नवी मुंबई को भी शामिल किया गया था.

‘वाटर प्लस’ प्रमाणन प्राप्त करने के लिए, निम्नलिखित मानदंड निर्धारित किए गए हैं:

  1. गंदा पानी किसी नदी या नाले में नहीं जाना चाहिए.
  2. इसके अलावा, शहर के 30% सीवर पानी को पुनर्चक्रित (recycle) और पुन: उपयोग (reuse) करने की आवश्यकता है.
  3. सार्वजनिक शौचालयों को सीवर लाइन से जोड़ा जाना चाहिए और इसे साफ किया जाना चाहिए.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉