मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्‍यक्ष चुना गया

मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद को 76वीं संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UN General Assembly) सत्र का अध्‍यक्ष चुना गया है. 193 सदस्‍यों की महासभा में 7 जून को हुए चुनाव में कुल पड़े 191 वोटों में से 143 श्री शाहिद के पक्ष में गये.

अब श्री शाहिद सितम्‍बर में शुरू होने वाले 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे. वह तुर्की के राजनयिक वोलकन बोजकिर का स्थान लेंगे. नियमों के अनुसार, महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष को एशिया-प्रशांत राज्यों के समूह से चुना जाना था.

महासभा के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्येक वर्ष गोपनीय मतदान से होता है. बारी-बारी से क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व दिए जाने के स्थायी नियमों के अनुसार महासभा के 76वें सत्र के लिए अध्यक्ष का चुनाव एशिया-प्रशांत देशों के समूह से होना था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉