बशर-अल-असद ने चौथी बार सीरिया का राष्‍ट्रपति चुनाव जीता

सीरिया के मौजूदा राष्‍ट्रपति बशर-अल-असद ने चौथी बार सीरिया का राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया है. वह चुनाव जीतने के बाद अगले कार्यकाल (सात साल तक) के लिए सीरिया के राष्‍ट्रपति बने रहेंगे.

असद वर्ष 2000 से राष्‍ट्रपति पद पर हैं. वे अपने पिता हफीज के स्‍थान पर राष्‍ट्रपति बने थे जिन्‍होंने एक चौथाई से अधिक सदी तक शासन किया था.

पश्चिम देशों ने सीरिया के चुनाव को अस्वीकार कर दिया है और कहा कि यह न तो स्‍वतंत्र तरीके से हुआ है और न ही निष्‍पक्ष है. बाइडन प्रशासन ने कहा है कि वह सीरिया में चुनाव के परिणाम को तब तक मान्यता नहीं देगा जब तक कि संयुक्त राष्ट्र और सीरियाई समाज के सभी प्रतिनिधियों की निगरानी में निष्पक्ष मतदान नहीं होता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉