15वां ईस्‍ट एशिया शिखर सम्‍मेलन, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री ने किया

15वां ईस्‍ट एशिया शिखर सम्‍मेलन (EAS) का आयोजन हाल ही में विडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से किया गया था. इस सम्मेलन की अध्यक्षता वियतनाम के प्रधान मंत्री गुयेन जुआन फुक ने की. वियतनाम वर्ष 2020 के लिए आसियान का अध्यक्ष है. इस वर्चुअल सम्मेलन में सभी 18 EAS देशों ने हिस्सा लिया.

सम्मलेन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया था. उन्होंने EAS द्वारा भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख तंत्र के रूप में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया और इसे और अधिक संवेदनशील बनाने के लिए भारत के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई.

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन: एक दृष्टि

पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन (EAS) में आसियान के 10 देशों के अलावा भारत, अमरीका, रूस, चीन, जापान, न्‍यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और ऑस्‍ट्रेलिया हिस्सा लेते हैं. इन देशों की आबादी पूरे विश्‍व की जनसंख्‍या का 54% है जबकि GDP 58% है.
EAS प्रशांत क्षेत्र के देशों का एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां सदस्य देश क्षेत्र के विभिन्न घटनाक्रमों पर आपसी विचार-विमर्श करते हैं. यह सम्बद्ध देशों के बीच विश्वास निर्माण का काम करता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉