20 अक्टूबर 2020: तीसरा विश्व सांख्यिकी दिवस

20 अक्टूबर 2020 को विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) मनाया गया. यह दिवस प्रत्येक पांच वर्ष में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2020 में तीसरा विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया गया. अगला यानी चौथा विश्व सांख्यिकी दिवस 2025 में मनाया जायेगा.

विश्व सांख्यिकी दिवस 2020 का मुख्य विषय (theme)- Connecting the world with data we can trust था.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को मनाने की घोषणा 2010 में की थी. पहला ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ 20 अक्टूबर 2010 को दूसरा ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ (World Statistics Day) 20 अक्टूबर 2015 को मनाया गया था.

भारत में 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है…»

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉