शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक

विदेश मंत्री एस जयशंकर 10-11 सितम्बर को रूस की यात्रा पर थे. वह मॉस्‍को में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के प्रयोजन से गये थे. रूसी परिसंघ की अध्‍यक्षता में इस संगठन की वार्ताओं में भारत सक्रिय रूप से भाग लेता रहा है.

इस बैठक में SCO के आगामी शिखर सम्‍मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गयी और अन्तर्राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. विदेश मंत्रियों की परिषद की यह तीसरी बैठक थी जिसमें भारत SCO के पूर्ण सदस्‍य के रूप में भाग लिया.

रूस की यात्रा के दौरान डॉक्‍टर जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ से भेंट की. विदेश मंत्री ने कहा कि‍ भारत और रूस के बीच बातचीत विशेष सामरिक साझेदारी को प्रतिबिंबित करती है. श्री जयशंकर ने किर्गिस्‍तान के विदेश मंत्री दिंगीज हैदरबेकोफ और ताजिकिस्‍तान के विदेश मंत्री सिराजुद्दीन मोहरीद्दीन से भी मुलाकात की.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉