वर्ष 2020 के लिए ARIIA रैंकिंग जारी, IIT-मद्रास ने पहला स्थान प्राप्त किया

वर्ष 2020 के लिए अटल नवाचार संस्थानों की रैंकिंग (Atal Rankings of Institutions on Innovation Achievements- ARIIA) 18 अगस्त को जारी की गयी. इस रैंकिंग-में एक बार फिर IIT-मद्रास ने केंद्र पोषित श्रेष्ठ संस्थानों में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद IIT-बम्बई और IIT-दिल्ली का स्थान है.

स्वपोषित श्रेणी में एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज, तेलंगाना ने शीर्ष स्थान हासिल किया. निजी क्षेत्र के संस्थानों की श्रेणी में ओडिसा का कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान शीर्ष पर रहा. इसके बाद SRM विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान तथा वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान का स्थान है.

राज्य पोषित स्वायत्त संस्थानों की सूची में महाराष्ट्र के पुणे इंजीनियरिंग कॉलेज को पहला स्थान मिला. ARIIA ने पहली बार केवल महिलाओं के लिए उच्चतर शैक्षिक संस्थानों की श्रेणी में विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉