18 मार्च: आयुध निर्माणी दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 18 मार्च को भारत में ‘आयुध निर्माणी दिवस’ (Ordnance Factories’ Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य रक्षा संबंधी उत्पादों के व्यापक उत्पादन को विकसित करना है. इस दिवस पर पूरे देश में जगह-जगह रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी और आयुध दौड़ का आयोजन किया जाता है.

भारतीय आयुध निर्माणियाँ: एक दृष्टि

भारतीय आयुध निर्माणियाँ (Ordnance Factory Board) एक औद्योगिक संरचना हैं जो रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत कार्य करती हैं. भारतीय आयुध निर्माणी का मुख्यालय कोलकाता में है. यह 39 निर्माणियों, 9 प्रशिक्षण संस्थान, 3 क्षेत्रीय विपणन केन्द्र ओर 4 क्षेत्रीय संरक्षा नियंत्रणालयों का समूह है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉