विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया

विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit) 2020 का आयोजन नई दिल्ली में 29 से 31 जनवरी तक किया गया. इसका आयोजन प्रतिवर्ष उर्जा व संसाधन संस्थान (The Energy and Resources Institute-TERI) द्वारा किया जाता है. इसकी थीम ‘Towards 2030: Making the Decade Count’ है.

विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन: एक दृष्टि

  • विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन (WSDS) TERI का एक प्रमुख वार्षिक सम्मेलन है.
  • दिल्ली सतत् विकास शिखर सम्मेलन की शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी. इसकी शुरुआत ‘सतत् विकास’ को विश्व स्तर पर साझा लक्ष्य बनाने के उद्देश्य से की गई थी.
  • यह सम्मेलन वैश्विक नेताओं और विभिन्न शोधकर्त्ताओं के एकत्रित होने और व्यापक महत्त्व वाले जलवायु संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का एक प्रमुख केंद्र है.
  • ऊर्जा और संसाधन संस्थान (TERI) अनुसंधान, नीति, परामर्श और कार्यान्वयन क्षमताओं से युक्त एक स्वतंत्र, बहुआयामी संगठन है. इसकी स्थापना दरबारी सेठ ने 1974 में की थी, वे टाटा केमिकल्स लिमिटेड के निर्माता थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉