हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का प्रदर्शन तेज हो गया है. 8 दिसम्बर को अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन करते हुए लाखों की भीड़ ने लोकतंत्र के समर्थन में रैली की.

हांगकांग में जून 2019 में एक विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ था. अब यह व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों में तब्दील हो गया है.

सरकार ने सहानुभूति के साथ लोगों की बात सुनेगी और आलोचना स्वीकार करने की बात खाई है. जून से अब तक हांगकांग में 6000 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और सैकड़ों घायल हुए हैं जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉