राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है, जहां इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है. राजस्थान सरकार ने इससे पूर्व ई-सिगरेट और हुक्का बारों पर भी प्रतिबंध लगाया था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-10-03 23:56:102019-10-04 16:05:31राजस्थान में पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया