अंजलि सिंह विदेश में किसी भी भारतीय दूतावास में नियुक्त भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक बनीं

विंग कमांडर अंजलि सिंह ने हाल ही में रूस में भारतीय दूतावास में ‘डिप्टी एयर अताशे’ के रूप में पदभार संभाला. उन्हें विदेश में किसी भी भारतीय मिशन में सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हुआ है.

अंजलि सिंह भारतीय वायुसेना में एयरोनॉटिकल इंजीनियर एई (एल) अधिकारी हैं. वे 17 साल से सेवा दे रही हैं. वह मिग-29 विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित हैं.

एयर अताशे क्या है?

एयर अताशे वायु सेना अधिकारी है जो एक राजनयिक मिशन का हिस्सा होता है. इस पद पर सामान्य रूप से एक उच्च श्रेणी के अधिकारी को नियुक्त किया जाता है. एयर अताशे आम तौर पर किसी दूसरे देश में अपने देश के वायु सेना के प्रमुख का प्रतिनिधित्व करता है.