सितम्बर माह का अंतिम बृहस्पतिवार: विश्व समुद्री दिवस

प्रत्येक वर्ष सितम्बर के अंतिम बृहस्पतिवार को “विश्व समुद्री दिवस” (World Martitime Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस के मनाने के उद्देश्य समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री उद्योग पर प्रकाश डालना है. इस वर्ष विश्व समुद्री दिवस का विषय (थीम) “समुद्री समुदाय में महिलाओं का सशक्तिकरण” (Empowering Women in the Maritime Community) है. पहली बार इस दिवस को 1978 में मनाया गया था.

यह दिवस अंतरराष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन (IMO) द्वारा मनाया जाता है. IMO की स्थापना संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी के रूप में वर्ष 1959 में हुई थी. इसका मुख्यालय लंदन में है.