भारतीय वायुसेना में 8 अपाचे हेलीकॉप्‍टर शामिल किया गया

भारतीय वायुसेना में अमरीका द्वारा निर्मित आठ AH-64E अपाचे हेलीकॉप्‍टर को 3 सितम्बर को शामिल कर लिया गया. इसे वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ की उपस्थिति में पठानकोट वायुसेना केन्‍द्र में शामिल किया गया. ये अपाचे हेलीकॉप्‍टर MI-35 बेड़े का स्‍थान लेगा. इन हेलीकॉप्‍टर को भारतीय वायु सेना की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है.

AH-64E अपाचे विश्‍व के अत्‍याधुनिक बहु-उपयोगी युद्धक हेलीकॉप्‍टरों में से एक है. भारतीय वायु सेना ने 22 अपाचे हेलीकॉप्‍टरों की खरीद के लिए अमरीकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितम्‍बर 2015 में समझौता किया था.

चिनूक हेलीकॉप्टर: एक दृष्टि

  • चिनूक एक बहुद्देशीय हेलीकॉप्टर है. इसका निर्माण अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईग ने किया है.
  • यह वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलीकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईधन ढोने में किया जाता है.
  • यह हैलीकॉप्‍टर शूट फायर एंड फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रॉकेट और अन्‍य हथियारों से लैस है.
  • यह हेलीकॉप्टर 9.6 टन तक माल ढो सकता है, किसी भी मौसम में दुश्मन पर हमला कर सकता है.
  • युद्ध प्रयासों के अलावा इसका इस्तेमाल मानवीय और आपदा राहत अभियानों में भी किया जाता है.